In West Bengal, politics has intensified on the rumors being spread about Durga Puja. CM Mamta Banerjee has termed the news of banning Durga Puja as runoff, calling it a conspiracy of anti-political parties. She has said that if it is proved that her government has ever said so, then she will sit in front of the people 100 times.
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर राजनीति तेज हो गई है. सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा पर रोक लगाने की खबरों को अपवाह बताते हुए इसको विरोधी राजनीतिक दलों की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर ये साबित हो जाए कि उनकी सरकार ने कभी ऐसा कहा है तो वो लोगों के सामने 100 बार उठक-बैठक करेंगी।
#WestBengal #CMMamataBanerjee #DurgaPujaFestival2020